राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किया गया प्रशिक्षण का आयोजन
बस्ती (हर्रैया) - टीबी फ्री इंडिया कैम्पन के अंतर्गत 23 नवम्बर से चलने वाले घर घर खोजी अभियान हेतु आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बैनर तले टीम मेम्बरों एवं सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को टीबी रोग के लक्षण, जांच, बचाव के साथ साथ निक्षय पोषण योजना से सम्बंधित जानकारी देते हुए अभियान के तहत लोगों को बताकर जागरूक करने को कहा गया।
अधीक्षक डा आर के सिंह ने बताया कि अभियान का विशेष महत्व यह है कि घर घर भ्रमण के दौरान आप सभी से लक्षण वाले कोई भी संदिग्ध ब्यक्ति छूटने न पायें।
भ्रमण के दौरान लोगों को यह जरूर बताएं कि दो सप्ताह से अधिक खांसी हो,बलगम आ रहा हो, वजन घट रहा हो, बलगम के साथ खून आ रहा हो, सीने में दर्द महसूस हो, अकारण पसीना हो रहा हो यह टीबी के लक्षण है। इसे हल्के में न लें और जांच अवश्य कराएं।वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आप सभी टीम मेम्बर टीबी रोग के जांच, ईलाज एवं निक्षय पोषण योजना की जानकारी लोगों को देते हुए यह बताए कि मरीज किसी भी हालत में डॉट्स का कोर्स अधूरा न छोड़े, खांसी आने पर अपने नाक मुह ढक लें, टीबी के कीटाणु खाँसने और छीकने पर फैलते हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्रों द्वारा समस्त टीबी मरीजों को गोद भी लिया जा रहा है और उपचारित क्षय रोगियों को पांच सौ रु प्रतिमाह उपचार पूर्ण करने तक दिया जा रहा है।
इस दौरान एचईओ जगदीश्वर प्रसाद, बीपीएम कृष्णमोहन सिंह, प्रदीप कुमार, उदय प्रताप शुक्ल, पुन्नी लाल, संदीप कुमार, मृगेन्द्र पाण्डेय, पूजा सिंह, संगीता, फातिमा खातून, पूनम देवी, दुर्गावती, अर्चना देवी, वेदमती, शीला सिंह, अरुणा सिंह, रेखा, मीरा देवी, स्नेहलता, शर्मिला, रीता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां