कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियों का लिया जायजा, संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आज दिनांक 26.11.2023 को थाना धनघटा अंतर्गत बिडहर घाट स्नान स्थल के रास्तों व घाटों का भ्रमण / निरीक्षण कर कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत किए गए समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । कार्तिक पूर्णिमा स्नान स्थल पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्नान स्थल व मेले पर होने वाली भीड़ के दृष्टिगत चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने, कार्तिक पूर्णिमा स्नान को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने, श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सतर्कता से चेकिंग करने और अवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक धनघटा पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां