चोर लगातार दे रहे चोरी कि वारदात को अंजाम, कोतवाली पुलिस पस्त
On
उन्नाव। शहर में लगातार आपराधिक घटनाये घटित हो रही है लेकिन बेपटरी हो चुकी क़ानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की तरफ किसी का ध्यान नही है। लगातार चोरी सहित अन्य घटनाये होने के बावजूद कोतवाली पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है। ताज़ा घटनाओ के क्रम पीडी नगर सहित व्यापारी के यहां चोरी का खुलासा 72 घण्टे बाद भी पुलिस करने में असफल साबित हुई। एसपी ने तीन टीम गठित कर खुलासे के निर्देश दिए थे। गौरतलब हो कि भोला कवाब पराठा के मालिकान अनिल के यहां सीसीटीवी फुटेज में भी चोर नज़र आये थे। शहर के कैमरों ने हकीकत बया की थी, लेकिन खुलासा अब तक नहीं हो सका। पुलिस छुटपुट घटनाओ में तो फुर्ती दिखाती है लेकिन जरा सी गुट्ठी उलझने पर यही हाई टेक पुलिस असहाय सी नज़र आती है। कहने का आशय यह है कि पुलिस घटनाओ के खुलासे का दावा तो जोर शोर से करती है लेकिन अक्सर मामलो में उलझकर रह जाती है।उल्लेखनीय बात यह है कि इन दिनों कोतवाली पुलिस कि कार्यशैली कुछ उदासीन नज़र आती है। न ही अब पुलिस के बूट कि धमक सुनाई देती है न ही रात्रि गश्त ही होता है। यही कारण है अचानक से आपराधिक घटनाओ में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।क्या बोले कोतवाल मामले में ज़ब कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां