बहराइच: मकान की पुताई कर रहे मजदूरों को लगा करेंट,दो की मौके पर मौत, मचा हाहाकार
जरवलरोड बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के हरचंदा गांव में मकान की पुताई कर रहे दो मजदूरों की करेंट लगने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ जरवल रोड थाना प्रभारी रमेश रावत उपनिरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने सीएचसी पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार चार मजदूर 40 वर्षीय मोहम्मद अहमद उर्फ बाबू पुत्र मो हसन , 35 वर्षीय अफजाल पुत्र सल्लर, 20 वर्षीय नौशाद अली पुत्र अजीज निवासी गण मलौना बरबटपुर थाना कटरा जिला गोंडा व 32 वर्षीय जियाउद्दीन पुत्र इंसान निवासी बसभीर कौड़ियां थाना कौड़ियां जिला गोंडा जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत हरचंदा गांव मे सज्जन अली पुत्र दिलशाद के नवीन मकान की पुट्टी पुताई कर रहे थे। तभी शनिवार दोपहर ढाई बजे घर के बाहरी हिस्से की पुताई के दौरान लोहे की सीढ़ी असंतुलित होकर घर के बगल गुजरे एच टी विद्युत केबल पर गिर गई जिससे अहमद व अफजाल करेंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर गए वही मकान के ऊपर काम कर रहे नौशाद व जियाउद्दीन सीढ़ी गिरने की आवाज सुनकर नीचे आए तो दोनों साथियों को बेहोश पाया आनन फानन दोनो साथियों को लेकर निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद अहमद उर्फ बाबू व अफजाल को मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचे सभी का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची जरवल रोड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवल रोड थाना प्रभारी रमेश रावत ने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया हैं । शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई प्रचलित है। लोहे की सीढ़ी विद्युत केबल में लगने से हादसा हुआ है।
टिप्पणियां