किशोरी के बयान के बाद कोर्ट से बरी हुआ अपहरण व रेप का आरोपी

कोर्ट में बोली किशोरी-यूट्यूब से हुई थी दोस्ती, अपनी मर्जी से गई थी प्रेमी के घर

किशोरी के बयान के बाद कोर्ट से बरी हुआ अपहरण व रेप का आरोपी

सुलतानपुर। यूट्यूब पर दोस्ती के बाद एक किशोरी घर से भागकर अपनी सहेली के साथ प्रेमी के घर चली गई। वो वहां उसकी पत्नी की तरह कई दिनों तक रही। इस बीच भतीजी के लापता होने पर चाचा ने मुकदमा दर्ज करा दिया। तभी किशोरी घर लौट आई। मुकदमा चला तो आज पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को साक्ष्य के अभाव में अपहरण व रेप के आरोपों से बरी कर दिया।
  मामला करीब सवा दो साल पहले धम्मौर थाना क्षेत्र के बाजार का है। यहां एक किशोरी 24 सितंबर 2021 को घर से अचानक लापता हो गई थी। ढूंढने पर जब वो नहीं मिली तो उसके चाचा ने शक के आधार पर एक मोबाइल नंबर को आधार बनाकर थाने में एफआईआर  लिखा दिया। लेकिन दौरान विवेचना किशोरी घर वापस लौट आई। वह सहेली के साथ अमेठी जिले के मुसाफिरखाना में पूरे परवानी का निजाम अली के घर गई थी। वहां उसकी पत्नी की तरह कई दिनों तक रही। वो उसकी रिश्तेदारी में भी गई। स्कूल के अभिलेख में उसकी उम्र 17 व डॉक्टरी में 18 साल पाई गई। पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के अपराध में आरोप पत्र कोर्ट भेजा। इस बीच निजाम के अधिवक्ता सत्येंद्र शुक्ला की जिरह में किशोरी ने कोर्ट को बताया कि निजाम से उसकी पुरानी जान पहचान थी। यूट्यूब से उसकी दोस्ती हुई और हम दोनों बातचीत करने लगे थे। हम अपनी मर्जी से सहेली के साथ उसके घर गए थे। जज बोले ये साक्ष्य सजा के लिए पर्याप्त नहीं मामले में गवाहों ने कोर्ट में कहा कि आरोपित ने ही अपहरण व दुष्कर्म नाबालिग के साथ किया। लेकिन जज पवन कुमार शर्मा ने इस आधार को माना नहीं। उन्होने अपने निर्णय में लिखा कि स्वयं किशोरी ने अपनी उम्र 18 साल बताई है और उसने खुद निजाम के घर जाकर पत्नी का रिश्ता निभाना बताया है। ये साक्ष्य सजा के लिए पर्याप्त नहीं है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश