मजबूर पिता छोटे बेटे की ससुराल में कर रहा गुजर बसर

सुल्तानपुर। कलयुग अपने धीरे- धीरे चरम पर पहुंच रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण साफ है, एक पिता अपने बड़े बेटे से आजिज आकर पहले उसे नौकरी दी, फिर जमीन अब अपने जीवन जीने की भीख मांगता फिर रहा रहा है। मामला है तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर के गांव गौरा का, जहां के निवासी रामचरित्र पांडे एक इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर तैनात थे। बड़े बेटे अरुण पांडे से अगाध प्रेम के चलते नौकरी पद से स्वैच्छिक  सेवानिवृत्ति लेकर नौकरी दिलवा दिया। फिर क्या हुआ दो वर्ष पूर्व नौकरी पाने के बाद अरुण पांडे, व उनकी पत्नी पिता पर सेवा भाव के डोरे डालते हुए, जमीन का बैनामा भी करवा लिया।
 
जमीन हथियाने के बाद अरुण कुमार पिता राम चरित्र पांडे पर जुर्म ढाना शुरू कर दिया। तब पिता को छोटे बेटे अरविंद पांडे की याद आई, और पिता अपना जीवन जीने के लिए छोटे बेटे की ससुराल में शरण लिया। यह सब बड़े बेटे अरुण को नागवार गुजरा जालसाजी करते हुए पिता, छोटे भाई अरविंद व उसकी पत्नी किरण पांडे पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पिता की पैरोंकारी कर रहे मुकेश तिवारी पुत्र जयनारायण को भी सह अभियुक्त बना दिया।
 
मीडिया ने जब मामले की पड़ताल करना शुरू किया तो पिता रामचरित्र पांडे ने कहा कि भले ही वह जन्म से मेरा बेटा है। भारतीय संस्कृति व सामाजिकता पर कुठाराघात करते हुए लगातार मेरे साथ अन्याय कर रहा है। ईश्वर साक्षी है, मेरे जीवन का जो भी कुछ क्षण बचा हुआ है मौत होना वास्तविक है। सभी से गुजारिश है कि मेरी मौत पर आंसू पोछने मेरा बड़ा बेटे को नहीं आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश से मुकदमा दर्ज हुआ है, वरिष्ठ नागरिक के साथ निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए बिवेचक को आदेशित कर दिया गया है।
 
 
 
 
 
Tags: Sultanpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
बेंगलुरु । भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना टखने की चोट के चलते नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर हो...
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा