मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा 

पुलिस कस्टडी में मौजूद आरोपी युवक व बरामद दोनों बाइक 

मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा 

मसकनवा (गोंडा)। मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद किया। एस ओ छपिया सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान चौकी प्रभारी मसकनवा दिलीप सिंह टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर से मिली सूचना पर मसकनवा भोपतपुर मार्ग पर नहर पुलिया के पास से विशाल ग्राम तेजपुर को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बाल अभिचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह,सुनील कुमार रावत,कांस्टेबल मनोज पासवान,राम बुझारत यादव,अभिषेक सिंह शामिल रहे।
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां