Jio का एक और धमाका, करोड़ों यूजर्स को ये सुविधा 2 साल तक मिलेगी फ्री
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए साल के दूसरे सप्ताह में एक बड़ा धमाका कर दिया है। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और ऐसे में कंपनी यूजर्स की जरूरतों का बखूबी ध्यान रखती है। अब कंपनी अपने जियो एयर फाइबर (JioAirFiber) और जियो फाइबर (Jio Fiber) यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है।
Jio ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज
49 करोड़ यूजर्स वाली नंबर एक टेलिकॉम कंपनी अपने जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर यूजर्स को दो साल के लिए यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। मतलब अगर आप जियो एयर फाइबर या फिर जियो फाइबर यूजर हैं तो अब आप पूरे 24 महीने तक यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम की भारत में शुरुआती कीमत 149 रुपये है। जियो के इस नए ऑफर के बाद अब आपको यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन बार-बार तंग नहीं कर पाएंगे। जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स आज 11 जनवरी 2025 से ही इस ऑफर का फायदा ले सकेंगे।
रिलायंस जियो ने इस नए ऑफर को लॉन्च करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यूजर्स को इसकी जानकारी भी दी। सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने के बाद आप ऐड फ्री कंटेंट के साथ साथ ऑफलाइन मोड में भी वीडियो को देख सकेंगे। मतलब अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होगा तब भी यूट्यूब वीडियो को देख सकेंगे। हालांकि आप सिर्फ उन्हीं वीडियो को देख पाएंगे जो डाउनलोड होंगे। बता दें कि अगर आप यूट्यूब प्रीमियम मेंबर नहीं हैं तो आपको डाउनलोड वीडियो देखने के लिए भी डेटा की जरूरत पड़ती है।
इन प्लान्स में मिलेगा ऑफर
आपको बता दें कि रिलायंस जियो इस ऑफर को कुछ सेलेक्टेड रिचार्ज प्लान के साथ ही ऑफर कर हा है। अगर आप यूट्यूब पर वीज्ञापन फ्री कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपके पास जियो एयर फाइबर या फिर जियो फाइबर का 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये या फिर 3499 रुपये वाला प्लान होना चाहिए।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 07:46:38
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के बाद अब मानसून...
टिप्पणियां