अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर रेलवे मेन्स यूनियन का प्रदर्शन
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की लखनऊ स्थित शाखाओं ने उत्तर रेलवे, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में लंच के दौरान एक विशाल सभा का आयोजन किया। इस सभा के पूर्व सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा वाणिज्य एवं सिगनल विभाग के अनियमित आवधिक स्थानान्तरण आदेशों के विरूद्ध वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।अनियमित आदेशों को तत्काल निरस्त करने की भी मांग की गयी।
मजदूर दिवस की सभा मण्डल अध्यक्ष कामरेड विभूति मिश्रा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मण्डल मंत्री कामरेड आर.के. पाण्डेय ने मजदूर दिवस के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के बारे में जानना होगा व जागरूकता लाना होगा।
आज के ही दिन सन् 1966 के अमेरिका के षिकागो शहर में मजदूरों ने 8 घंटे की षिफ्ट के लिए हड़ताल की थी और अपने अधिकारों की मांग की थी। जिस पर पुलिस द्वारा बर्बातापूर्वक उन पर गोलियाँ चलाई गयीं किन्तु उनका बलिदान निष्फल नहीं गया और तबसे आज तक हम इसे मजदूरों के अधिकारों के हक के लिए मनाते आ रहे हैं।
इस अवसर कामरेड एस0यू0षाह ने रेल अधिकारियों की तानाषाही की नीति की निंदा की। प्रीति सिंह ने श्रमिकों और श्रमिक आन्दोलनों के संषर्घ और बलिदान को याद किया। इस अवसर पर कामरेड सुधीर तिवारी कामरेड शुभ्रांषु तिवारी, कामरेड रंजन सिंह, कामरेड हरेन्द्र सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया।
टिप्पणियां