उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में छात्रों को मिले टैबलेट,स्मार्टफोन।
कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत व नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि सिंह।
उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के तहत सरस्वती मेडिकल कॉलेज एवं कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य छात्रों के तकनीकी कौशल को बढ़ावा देना और शिक्षा में डिजिटल तकनीक का समावेश सुनिश्चित करना है। जनपद के मोहान विधायक बृजेश रावत एवं नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के 285 छात्र एवं फार्मेसी पाठ्यक्रम के 47 छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। विधायक बृजेश रावत ने समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों की समाज के प्रति विशेष जिम्मेदारी होती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित करें, ताकि वे भविष्य में सक्षम चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट बनकर समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने सरस्वती मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की भी सराहना की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने कहा कि सरस्वती समूह कई वर्षों से जनपद में उच्च व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए सक्रिय है। यहां देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र परिवार की तरह रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अपने संस्थान एवं जनपद को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर प्रधान रेशु तिवारी, संस्थान के डीन डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी अखिलेश मौर्य, डॉ. एस.एस. नेगी, राजू गौतम,कमलेश सिंह,अमित वर्मा सहित एमबीबीएस एवं फार्मेसी के विभिन्न बैचों के छात्र उपस्थित रहे।यह आयोजन छात्रों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आधुनिक तकनीक का अधिकतम लाभ उठा सकें और अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक विकास को गति दे सकें।
टिप्पणियां