कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल में मरीज की मौत पर तनाव
कूचबिहार। चिकित्सीय लापरवाही के कारण एक नाबालिग की मौत से एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तनाव फैल गया है। कथित तौर पर बक्शीरहाट की रहने वाली देबस्मिता साहा (14) को बुधवार देर रात सांस लेने में दिक्कत होने पर एमजेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और नर्सों ने कथित तौर पर उसे एक साथ पांच इंजेक्शन लगाए। परिवार का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद देबस्मिता की मौत हो गई परिवार का आरोप है कि चिकित्सीय लापरवाही के कारण मौत हुई है। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को तनाव को देखते हुए अस्पताल में पुलिस को तैनात कर दिया गया। मृतक के बड़े भाई देबाशीष साहा ने कहा, बहन को सांस लेने में दिक्कत थी। ये समस्या बचपन से थी। एक साथ इतने इंजेक्शन लगने से बहन की मौत हुई है। हमने घटना की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन और कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अधिकारियों ने दावा किया कि जब मरीज को भर्ती कराया गया था तो उसकी हालत बहुत खराब थी।
टिप्पणियां