हावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई नौशाद सिद्दीक़ी की गाड़ी, विधायक सुरक्षित

हावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई नौशाद सिद्दीक़ी की गाड़ी, विधायक सुरक्षित

हावड़ा। आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीक़ी की गाड़ी शुक्रवार रात हावड़ा के अंकुरहाटी इलाके में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब विधायक कोलकाता से कोलाघाट की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी को एक तेज़ रफ्तार लॉरी ने टक्कर मार दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि उनके वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे नौशाद सिद्दीक़ी अपने कुछ सहयोगियों के साथ कोलकाता से कोलाघाट की ओर जा रहे थे। तभी डोमजुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंकुरहाटी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक एक लॉरी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी वहीं रुक गई और अंदर बैठे लोग घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही डोमजुड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में विधायक की गाड़ी को काफ़ी नुकसान हुआ है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और नौशाद व उनके साथियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लॉरी की पहचान कर ली है और कुछ ही दूरी पर उसे जब्त भी कर लिया गया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि किस परिस्थिति में लॉरी ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मारी।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में  रोजगार पाने का सुनहरा मौका जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में  रोजगार पाने का सुनहरा मौका
इंदौर । राज्य शासन की मंशा अनुसार जिले के बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों हेतु युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार...
भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूलों में जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में अवकाश घोषित
आज से शुरू होगी एमपी में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी
भारी बारिश के चलते एमपी में जोहिला डैम के चारो गेट खुले
एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम
ग्रैंड चेस टूर 2025 खिताब कार्लसन ने जीता
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा