बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

कोलकाता ।पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भारत और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के पास एक नया चक्रवातीय दबाव बन गया है ,जो अगले 48 घंटों में निम्न दबाव में परिवर्तित हो सकता है इसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है ।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवातीय सिस्टम के प्रभाव से खासकर दक्षिण बंगाल के तटीय और पश्चिमी जिलों में व्यापक वर्षा होने की आशंका है। रविवार सुबह भले ही कुछ स्थानों पर सूरज की झलक दिखी हो लेकिन पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं और मौसम उमस भरा रहेगा । कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस दबाव का प्रभाव पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड और मध्यप्रदेश तक देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम बांग्लादेश से लेकर मध्यप्रदेश तक फैली ट्रफ रेखा के माध्यम से सक्रिय है जिससे भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। दक्षिण बंगाल के जिलों जैसे दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है इसके अलावा बीरभूम ,मुर्शिदाबाद ,नदिया और कोलकाता सहित पूरे दक्षिण बंगाल में रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश का अलर्ट है ।

उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों में भी बिखरी हुई भारी बारिश हो सकती है और बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है साथ ही गरज और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है ।तेज हवाएं 30 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

रविवार को कोलकाता में सुबह से ही बादल छाए रहे और सूरज की किरणें नहीं दिखीं तापमान न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा पूरे राज्य में फिलहाल एक मजबूत मानसूनी प्रणाली सक्रिय है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित यह चक्रवात ओडिशा पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए मध्यप्रदेश की ओर बढ़ेगा साथ ही एक अन्य ट्रफ रेखा अरब सागर से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की ओर फैली हुई है ,जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश में भी चक्रवातीय गतिविधि तेज हो गई है। इन सब कारणों से बंगाल सहित पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने खासकर 30 जून तक राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है कुछ क्षेत्रों में जलजमाव और जनजीवन पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
पटना। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं
लोक निर्माण विभाग का वृहद वृक्षारोपण अभियान आज, एक दिन में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगा आवेदन