युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
लखनऊ। उन्नाव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। वह बंथरा थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता था। लोगों ने उसे कमरे से निकलकर भागते देखा। कुछ दूर जाकर वह गिर पड़ा। पास जाकर लोगों ने देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
मृतक की पहचान ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दवा कंपनी में काम करने वाले अमर सिंह पाल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक उन्नाव जिले के पुरवा थाना क्षेत्र के पौंगहा गांव के रहने वाले गया प्रसाद पाल का बेटा था। अमर दो महीने पहले बंथरा आया। वह हनुमान मंदिर के पास किराए के कमरे में अकेले रह रहा था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर वह कमरे से बाहर भागा। उसके मुंह से झाग निकलता देख आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी सहिजनपुर गांव में रहने वाले रिश्तेदार उसे सरोजनी नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
टिप्पणियां