पीजीआई में युवक की गोली मारकर हत्या

शराब पीने के विवाद में दोस्त ने गोली मारी

पीजीआई में युवक की गोली मारकर हत्या

  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र के नव्वा खेड़ा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शराब पीने के दौरान उसके दोस्त ने ही गोली मारी। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुरुवार की देर रात घर के पास मृतक लल्लू उर्फ शहजाद अपने साथी बाउवा के साथ शराब पी रहा था। तेलीबाग के लौंगा खेड़ा के पास गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग बाहर निकल आये। मृतक के साथी ने भीड़ को आता देखा तो वह मौके से भाग निकला जब मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीजीआई प्रभारी वृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर आरोपी बाउवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की घटना लगभग 11 से 12 बजे की है जब दोनों शराब पी रहे थे। अचानक उसके दोस्त ने खुद ही गोली मारी है। लेकिन पुलिस को घटना स्थल में असलहा बरामद नहीं होने के चलते उसके बयान पर भरोसा नहीं हुआ और वह मामले की जांच कर रही है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां