फाइलेरिया,जेई,डेंगू मलेरिया नियंत्रण पर हुई कार्यशाला 

फाइलेरिया,जेई,डेंगू मलेरिया नियंत्रण पर हुई कार्यशाला 

लखनऊ। राजधानी में डेंगू फाइलेरिया,जेई,मलेरिया पर कार्यशाला की गई।शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी के एक होटल में फाइलेरिया, जेई, डेंगू और मलेरिया नियंत्रण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गोपी लाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने स्वास्थ्य केन्द्रों के तहत रोगियों को उचित और पूर्ण उपचार प्रदान करते हुए प्रशिक्षण को सफल बनाये।
 
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने पर्यावरण परिवर्तन पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए नवीन बीमारियों के बारे में बताया।प्रशिक्षण में स्वयंसेवी संस्था पाथ की ओर से डॉ. शोएब अहमद, स्टेट लीड, एनटीडी ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन एमडीए और रोगी की देखभाल व रखरखाव पर विस्तार से बताया।उन्होंने डेंगू और मलेरिया की उपचार नीति पर जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू में प्लेटलेट से ज्यादा ज़रूरी फ्लूइड मैनेजमेंट होता है, यदि फ्लूइड मैनेजमेंट बेहतर ढंग से हो तो मरीज़ बहुत जल्दी ठीक हो जाता है।पीसीआईसंस्था से विकास द्विवेदी ने अंतर व्यैक्तिक संचार के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने पर चर्चा की।
 
इसी क्रम में सीफार से रंजना द्विवेदी नेशनल हेड ने बताया कि फाइलेरिया रोगियों की देखभाल और मोर्बिडिटी मैनेजमेंट पर फाइलेरिया रोगियों द्वारा बनाये गए नेटवर्क के सहयोग से आईडीए कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है, आगे भी जनपद में इन नेटवर्क के द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा।
 
पाथ से डॉ. शिवम् शिंदे, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर ने जेई एईएस के बारे में सभी को विस्तार से बताते हुए वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव, द्वारा सभी प्रतिभागियों को संचारी रोगों के नियंत्रण करने में उनकी भूमिका से अवगत कराया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शेखर समस्त सामुदायिक केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सभी अर्बन और रूरल जिला मलेरिया कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशांबी एवं इटावा जैसी घटना की प्रस्तावना लिख रही है-हमीरपुर पुलिस कौशांबी एवं इटावा जैसी घटना की प्रस्तावना लिख रही है-हमीरपुर पुलिस
राठ थाना, हमीरपुर पुलिस 3 जुलाई 2025 को रोहित पाठक उर्फ वंशगोपाल पाठक की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के...
मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्ष ने बोला हमला
बिहार में सरकारी नौकरी में डोमिसाइल पॉलिसी लागू
वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल
गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
बिहार में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था : खरगे