पुरस्कृत हुए वेद विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के विजेता

पुरस्कृत हुए वेद विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के विजेता

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव के तहत लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक बच्चों ने शबरी की कहानी सुनी तथा रामायण, वेद और उत्तर प्रदेश पर्यटन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर पुरस्कार जीते। सोमवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित प्रथम दो सत्र लोक संस्कृति शोध संस्थान के सहयोग से हुए। तृतीय सत्र में जादूगर राकेश श्रीवास्तव द्वारा राम से राष्ट्र मैजिक शो, चौथे सत्र में विश्वव्यापी श्रीराम विषय पर अभिनेता आशुतोष राणा से संवाद तथा अन्तिम सत्र में हमारे राम महानाट्य का मंचन हुआ।

स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने माता शबरी की पिछले जन्म से लेकर अगले जन्म के बचपन से लेकर प्रभु श्री राम से मिलने तक की कथा सुनाई जिसमें शबरी द्वारा युवावस्था से वृद्धावस्था तक विश्वास के साथ की गई प्रतीक्षा मार्मिक प्रसंग सम्मिलित था। 

वेद विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में रामस्वरुप मेमोरियल स्कूल, सेन्ट जोसेफ कालेज, बाल निकुंज स्कूल एण्ड कालेजेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल व नवयुग पब्लिक स्कूल के बच्चे सम्मिलित रहे। अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने विद्यालय प्रबंधकों व शिक्षकों के प्रति आभार जताया। 

कार्यक्रम में आभा शुक्ला, डा. करुणा पाण्डेय, अर्चना गुप्ता, डा. आशुतोष कृष्णा, ऋचा माथुर, इंजी. अजय श्रीवास्तव, सीमा अग्रवाल, एकता शुक्ला, श्यामली त्रिपाठी, अंकित गुप्ता, ऋचा पाण्डेय, रीमा शर्मा, कामता प्रसाद, मीरा रस्तोगी, कुलदीप कुमार, निशा शुक्ला, रंजीत यादव, हिमांशु मौर्य, चित्रा शर्मा, सुरभि श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रविवार में भी खुलेंगे समस्त उपनिबंधक कार्यालय वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रविवार में भी खुलेंगे समस्त उपनिबंधक कार्यालय
    बदायूं। जिला निबन्धक व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष
31 मार्च तक जमा करें पीओएस मशीन 
06 अप्रैल से श्रीनगर में लगने वाले लोकसंवर्धन पर्व में प्रतिभाग हेतु करें आवेदन
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में होगा तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन
विश्व वन दिवस गुजरात में इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर मनाया जा रहा है
जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान