पार्षद सुधीर कुमार मामले में कहां गया बाबा का बुलडोजर - डॉ बीपी त्यागी
राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के प्रदेश महासचिव और स्वास्थय प्रभारी बीपी त्यागी ने पार्षद सुधीर कुमार मामले में बुलडोजर की कार्रवाई नहीं किए जाने आपत्ति जताई, श्रीकांत त्यागी मामले में चले बुलडोजर की दिलाई याद
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) बड़ी ही अफ़सोस जनक बात है, सोचनीय बात यह है कि अगर एक नेता के व्यवहार पर उसके घर बुलडोजर चलाया जा सकता है तो ठीक ऐसे ही दूसरे मामले में योगी सरकार का बुलडोजर आखिर शांत क्यों हो गया है। इस बात को राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के प्रदेश महासचिव और हर्ष ईएनटी अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बीपी त्यागी ने कहा है कि यह दोहरा मापदंड है, उन्होंने साफगोई के साथ कहा कि अभी कुछ समय पहले ही भाजपा में रहे और वर्तमान में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उनके और एक महिला के बीच विवाद होता दिख रहा था इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरा पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया था। जिसके बाद श्रीकांत त्यागी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन जब दोबारा ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें भाजपा का पार्षद एक महिला के साथ अभद्रता करता दिखाई दे रहा है इस प्रकरण में बाबा का बुलडोजर शांत क्यों है। उन्होंने कहा कि यह दोहरा मापदंड है। डॉ. त्यागी ने कहा कि अगर एक प्रकरण में बुलडोजर की कार्रवाई की गई तो दूसरे में क्यों नहीं की जा रही आखिर इसका क्या मतलब है। उन्होंने पीड़ित महिला के लिए न्याय की मांग की है और पीड़ित परिवार के लिए पुलिस की सराहना भी की।
टिप्पणियां