जब महानगर अध्यक्ष का काफिला रुकवाकर बोले संजीव गुप्ता, अध्यक्ष जी कुछ खट्टा हो जाए
गाजियाबाद, (तरूणमित्र)
वैसे तो भाजपा की राजनीति में संगठन के इतने अधिक काम होते हैं कि कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी हमेशा अपने पार्टी के आयाम को पूरा करने में ही व्यस्त दिखाई देते हैं। परंतु भाजपा राजनीति का एक पहलू यह भी विशेष है कि यहां सबसे अधिक भोजन, बैठक और विश्राम वाली कहावत सबसे अधिक सटीक बैठती है। इसी के तहत मोदीनगर के एक कार्यक्रम से लौटते समय जब महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का काफिला मोदीनगर के सागर चाट भंडार वाले के पास से गुजर रहा था। तब मिस्टर कूल के नाम से प्रसिद्ध, महानगर कोषाध्यक्ष और सुप्रसिद्ध उद्योगपति संजीव कुमार गुप्ता ने इस काफिले को सागर चार्ट कॉर्नर पर रुकवाया। और वहां भरपूर मस्ती और आनंद के साथ महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, डिप्टी मेयर राजीव शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रवीण चौधरी, पूर्व महानगर महामंत्री राजीव अग्रवाल, इमरान रिजवान और काफिले में मौजूद रहे दर्जनों लोगों ने न सिर्फ खट्टे गोल गप्पों के चटकारे के साथ आनंद लिया बल्कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए हल्के-फुल्के हंसी मजाक के साथ भरपूर एनर्जी भी एकत्रित करी।
टिप्पणियां