छींकने पर चालीस हजार ड्रॉपलेट्स निकलते बाहर

छींकने पर चालीस हजार ड्रॉपलेट्स निकलते बाहर

लखनऊ। छींक आना शरीर में किसी भी तरह की बैक्टीरिया आने के संकेत हैं,जिसे शरीर स्वीकार्य न करते हुए उसे छींक के द्वारा बैक्टीरिया बाहर निकलते हैं। यह जानकारी रविवार को फार्मासिस्ट फेडरेश के अध्यक्ष सुनील यादव ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों में तरह तरह की भ्रांतियां फैली है। मेडिकली देखा जाए तो घर से बाहर निकल रहे हैं और सामने से कोई छींक दे या आपको छींक आ जाए तो थोड़ी देर रुक कर फिर जाना चाहिए।

छींक शरीर का एक डिफेंस मेकैनिज्म है, बाहरी बैक्टीरिया आ रही है या कोई ऐसी चीज जो आपके नाक के अंदर इरिटेशन पैदा करती है, तो उस समय नाक के अंदर से नर्वस सिस्टम द्वारा दिमाग को एक मैसेज भेजा जाता है और एक रिफ्लेक्शन होता है। जिसमें जोर से एक साथ फोर्स के साथ अंदर से हवा सांस के साथ छींक के रूप में बाहर निकलती है। जिससे वहां पर आया हुआ बैक्टीरिया, वायरस या कोई ऐसा पदार्थ जिससे एलर्जी हो रही है वह छींक के माध्यम साथ बाहर निकल जाता है।

उन्होंने कहा कि शोध के अनुसार एक बार छींकने पर लगभग 40 हजार ड्रॉपलेट्सबाहर निकलते हैं, जो 8 से 9 मीटर तक फैल सकते हैं। इसलिए यह कहा जाता है कि जब आप बाहर निकल रहे हो  यदि सामने से कोई छींक दे या आपको छींक आ जाए तो बाहर ना जा कर थोड़ी देर रुक जाना चाहिए, क्योंकि उस व्यक्ति के करीब या उस दायरे में जाने पर वह बैक्टीरिया जो उसके ड्रॉपलेट्स से निकला है और एक बड़े दायरे में फैल गया है, वह आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए थोड़ी देर रुक जाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट वितरित   सिद्धार्थ नगर आज के यांत्रिक युग में...
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक