ये कैसा अन्नयाय, गाजियाबाद में डॉक्टर्स की टीम ने किया पार्क को साफ़
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
On
है न अजीब बात, देखिए पाॅश इलाके के हालात, जी हां हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद का हब कहे जाने वाले इलाके की और वी वी आई पी कही जाने वाली काॅलोनी राजनगर आर डी सी की, बता दें कि इस इलाके में नगर निगम की अनदेखी कोई आज से नहीं बल्कि जिस पार्क की हम बात कर रहे हैं वह पार्क डिस्ट्रिक कोर्ट परिसर के बगल में है और हर्ष ईएनटी अस्पताल के ठीक बगल में है, आपको इस पार्क की इस फोटो में जो सफाई करते दिखाई दे रहे हैं वह हर्ष ईएनटी अस्पताल के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर बी पी त्यागी और उनके स्टाॅफ के डाॅक्टर कर रहे हैं। बड़ी ही बिडंबना की बात है कि यह डाॅक्टर कोई आज नहीं बल्कि इसी प्रकार वर्षों से पार्क की साफ-सफाई करते आ रहे हैं, लेकिन मजाल है कि क्षेत्र के पार्षद या फिर नगर निगम के कान पर जूं तक रेंगी हो, और यह कोई दिखावा नहीं है बल्कि हकीकत है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 18:31:58
08 जुलाई सिद्धार्थनगर । कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित एवं कपिलवस्तु हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी...
टिप्पणियां