"संविधान बचाओ" दिखने लगा असर, पीडीए जन चौपाल की दहाड़ करेगी बेढ़ा पार : विशाल वर्मा

गाजियाबाद, (तरूणमित्र)

समाजवादी पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजबीर सिंह के आयोजन व विशाल वर्मा पूर्व विधायक प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा के संयोजन से आयोजित संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल”गाजियाबाद विधानसभा के डा.भीमराव अम्बेडकर पार्क माता कॉलोनी,विजयनगर में दलित समाज व सर्व समाज की भीड़ इकट्ठा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चतर सिंह ने की और कार्यक्रम का संचालन सी.पी.सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल वर्मा पूर्व विधायक प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा ने कहा कि पीडीए ही भाजपा को हरायेगा। भाजपा के राज में संविधान व लोकतंत्र ख़तरे में है, तथा आरक्षण ख़त्म किया जा रहा है। भाजपा मुफ़्त का राशन देकर पिछड़ों व दलितों को ग़ुलाम व पंगु बनाने की साज़िश कर रही है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर व डॉ. राम मनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है। वीरेन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 2024 का चुनाव ही आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा,बीजेपी को हरा कर ही आप संविधान को बचा सकते हैं और अपने आप को प्रगति की तरह ले जा सकते हैं। फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने कहा कि ये देश बाबा साहब के संविधान से चलता है और संविधान सबको बराबरी का दर्जा देता है, सभी धर्मों का सम्मान करता है। मदन लाल गौतम ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा पीडीए बनाए जाने पर बहुजन समाज ने सराहना की है। राजबीर सिंह ने कहा कि खास करके दलित समाज से अपील की कि 2024 के चुनाव में संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु पूरी ताकत के साथ अखिलेश यादव का साथ दें। विशाल वर्मा ने कहा कि इस बार पीडीए की दहाड़ करेगी बेढ़ा पार, इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, विशाल वर्मा जिला उपाध्यक्ष पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गाजियाबाद, राजन कश्यप महानगर महासचिव, श्रीमती सुशीला गौतम पूर्व पार्षद, श्रीमती रजनी लता जिला पंचायत सदस्य, व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़, किशन ठकौलिया प्रदेश सचिव, दीपक शर्मा, राजन जाटव, जितेंद्र जाटव, रामपाल सिंह, मदन पाल, टीकम सिंह, योगेश कश्यप, बॉबी, राजकिशोर, आदि लोग उपस्थित रहे।

IMG-20240209-WA0003

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांवड़ मेला शुरू, डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा कांवड़ मेला शुरू, डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा
हरिद्वार। श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेला विधिवत शुरू हो गया। इस अवसर पर डीजीपी...
कॉलेज में मनबढ़ युवक मेनगेट का ताला तोड़ा, एफआईआर दर्ज
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री याेगी
केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार