पीआरवी सिपाहियों को गाली देते लकड़ी ठेकेदार का वीडियो वायरल
पीआरवी सिपाहियों द्वारा पूछताछ के लिए लकड़ी से लदा टैक्ट्रर रोकने पर हुई बहस
दबंग ठेकेदार ने कहा नहीं रहने पाओगे डॉयल 112 की गाड़ी पर, जल्द आओगे औकात में
रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में आने वाले सिरसा के जंगल को उजाड़कर अपनी जेब भरने वाले दबंग ठेकेदारों में से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो वायरल में वह डॉयल 112 के सिपाहियों के साथ में बदसलूकी करता नजर आ रहा है। बता दें, दबंग ठेकेदार पूर्व में अपने भांजे अभय सिंह की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। रायबरेली में दबंग लकड़ी ठेकेदार राजकुमार सिंह द्वारा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी से की अभद्रता दी भद्दी-भद्दी गालियां और पुलिस पर जबरन पैसा लिए जाने का लगाया पुलिस पर आरोप, दबंग लकड़ी ठेकेदार राजकुमार सिंह अपने भांजे की ही कत्ल के इल्जाम में एक बार जेल जा चुका है।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के चकसुण्डा निवासी राजकुमार सिंह और पीआरवी पर तैनात सिपाहियों साथ में वार्ता करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें बहुत ही भद्दी-भद्दी गालियों के बीच में वार्ता करते हुए किसी पत्रकार से बात कर रहा है। वह कह रहा है कि आप मेरी चिलवल की लकड़ी को नहीं रोक सकते हैं। ठेकेदार कह रहा है कि इसके लिए बकायदा पैसा देता हूं और मैडम तक जानती है। वह यह भी कह रहा है कि मैं आप लोगों को हैसियत में ला दूंगा, कैसे करके आप हमारी लकड़ी को रोक लिया है। बता दें, सिरसा घाट पर इफको की तरफ से सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत कई बीघा में पेड़ लगाए गए हैं। यहां पर आए दिन लकड़ी कटती रहती है और लकड़ियों को लेकर ही काफी विवाद भी रहता है। पूर्व में एक साल पहले ही यहां पर लकड़ी कटान को लेकर हुए विवाद में सोहाईबाग निवासी अभय सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में पीड़ित के पिता अजय सिंह की तहरीर पर राजकुमार सिंह अन्य कई लोग जेल भी गए थे।
इस मामले में फिलहाल क्षेत्राधिकारी कहा कहना है कि डॉयल 112 के सिपाहियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर इनके द्वारा क्षेत्र से हटकर बाहर काम किया जा रहा है तो उसकी भी जांच की जाएगी।
तरुणमित्र इस वीडियों की पुष्टी नही कर रहा है, वायरल वीडियो।
टिप्पणियां