बहुत जल्द संपूर्ण विश्व सनातन मय होगाः पं० शिवाकांत महाराज

बहुत जल्द संपूर्ण विश्व सनातन मय होगाः पं० शिवाकांत महाराज

झाँसी। साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा एवं सनातन महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पं० शिवा कान्त  महाराज ने महारास का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के वृंदावन में यमुना तट पर महारास कराए जाने का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि रास्ते में आए कामदेव ने परीक्षा लेने की बात कही और शर्त रख दी कि अगर वह सफल हो गए तो मैं आपका पुत्र बनकर आऊंगा और अगर मैं सफल हो गया तो आप मेरे पुत्र बनाकर आओगे कामदेव पराजित हुआ यही कामदेव भगवान का प्रद्युमन नाम का पुत्र बनकर आया।
 
कथा व्यास ने कंस वध की कथा सुनाते हुए कहा कि मथुरा का राजा कंस सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने के लिए ब्राह्मण संतों पर अत्याचार एवं वेद पुराण शास्त्रों को जलाने का काम किया भगवान श्री कृष्णा इसीलिए अवतरित हुवे और आताताई का विनाश किया अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है ब्राह्मण गए संत और वेद पुराणों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वह समय दूर नहीं जब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए इस धरती पर आएंगे।

पं० शिवा कान्त ने श्री कृष्ण के विवाह का वर्णन करते हुए कहा विवाह उत्सव की बधाई पर मौजूद श्रद्धालु झूम कर नाचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा एवं सनातन सत्संग महोत्सव के दौरान बताया कि जिसमें मनुष्य के मन में भी जो नकारात्मक सोच होती है वह दूर हो जाती हैं मनुष्य के जीवन में बहुत से परिवर्तित हो सकता है इसलिए भगवान की कथा अवश्य सुनना और करवाना चाहिए। प्रत्येक मनुष्य को अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पं० शिवा कान्त महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के विवाह उत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने 16108 विवाह किए थे यह सब वेद के रचाए थे आज की कथा में दिल्ली एवं छतरपुर मध्य प्रदेश आदि जगहों से श्रोता  एकत्रित हुए बड़ी संख्या में श्रोता एकत्रित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं। कार्यक्रम आयोजक एवं प्रधान यजमान पूजा पत्नी नितेंद्र, रघुवीर राय फौजी आदि मौजूद रहे।
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
बेंगलुरु । भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना टखने की चोट के चलते नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर हो...
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा