कराटे टूनार्मेंट में वेदांशी ने जीता स्वर्ण पदक
By Harshit
On
लखनऊ। जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में वेदांशी शर्मा ने स्वर्ण व रजत पदक हासिल कर लिया। मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टैक्निकल युनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा की बेटी वेदांशी शर्मा ने आठवीं जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप टूनार्मेंट में एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक हासिल किया है। बता दें कि वेदांशी डीपीएस जानकीपुरम की कक्षा 4 की छात्रा है।
वेदांशी को ट्रेंड करने वाले कोच शैलेंद्र गुप्ता हैं। उसकी इस उपलब्धि पर पिता डा. अनुज एवं मां डा उषा को खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने वेदांशी के पदक जीतने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Mar 2025 22:20:12
यमुनानगर। थाना बुड़िया क्षेत्र में सरपंच द्वारा अपने सोशल मीडिया पर नबी और कुरान शरीफ को लेकर की गई निंदनीय...
टिप्पणियां