दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव
डबल मर्डर से गांव में दहशत
By Tarunmitra
On
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र स्थित पान खेड़ा गांव में शुक्रवार की रात डबल मर्डर की वारदात से दहशत का माहौल बन गया है। हत्यारों ने गांव के रहने वाले रोहित लोधी और मोहित लोधी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
एसीपी काकोरी ने बताया कि, आज रात करीब 9:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर डबल मर्डर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही पारा और काकोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने रोहित लोधी और मोहित लोधी की पिटाई के बाद उनकी गला रेतकर हत्या कर दी है। दोनों के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कुछ सबूत एकत्र किए हैं। इसके साथ ही मृतकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस प्रेम प्रसंग, पुरानी दुश्मनी जैसे विवादों की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। गांव के लोगों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां