कोर्ट के आदेश पर छोड़े गये गोमती नदी में कछुए
पंचमुखी होटल से बरामद किये गये थे 309 कछुए
मलिहाबाद,लखनऊ। बीते रविवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चारबाग स्थित पंचमुखी होटल के कमरा नम्बर 101 में छापेमारी कर 309 कछुए बरामद किये थे। साथ ही लूलू माल के पास से चेकिंग के दौरान एक कार से 370 कछुए बरामद कर सुल्तानपुर तथा फरुर्खाबाद निवासी तस्कर मुकेश कुमार, विजय कुमार, जमुनाप्रसाद, शादाब अली,दिलदार तथा पश्चिम बंगाल निवासी अंतरप्रांतीय तस्कर विश्व जीत नियोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बरामद कछुओं को न्यायालय के आदेश पर माल क्षेत्र के ग्राम कोलवा के पास से निकली गोमती नदी में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छोड़ दिया गया।
डीएफओ डॉक्टर रवि कुमार सिंह ने नदी में कछुओं को रिलीज कराते समय बताया कि यह जगह बरामद हुए इंडियन टेंट टर्टल, इंडियन रिफ्ट टर्टल तथा ब्राउन रूफड़ टर्टल प्रजाति के कछुओं के लिये प्राकृतिक निवास हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है।कछुओं को पकड़ना, पालना तथा उनका व्यापार करना विधि विरुद्ध संज्ञेय अपराध है।
नदी में छोड़े गए कछुओं की कुछ दिनों तक टीम निगरानी करेगी। इस अवसर पर वन विभाग एसडीओ हरीलाल, रेंजर आलोक तिवारी, नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजनाअधिकारी शिवांग वर्मा, वन दरोगा देवेश परांजपे सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां