नेट परीक्षा में सेंध लगाने वाले तीन गिरफ्तार

स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से हल करा रहे थे पेपर

नेट परीक्षा में सेंध लगाने वाले तीन गिरफ्तार

  • एसटीएफ ने अलीगढ़ से तीनों को दबोचा
  • पकड़ा गया एक अभियुक्त निकला पीएसी का जवान
लखनऊ। एसटीएफ को अलीगढ़ में स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट की परीक्षा में सेंध लगााने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम समय सिंह पुत्र शेर सिंह, कृष्ण कुमार ढागर पुत्र शेर सिंह, आकाश पुत्र अतर सिंह है। इनके कब्जे से दो सीपीयू, 13 परीक्षा संबंधी दस्तावेज छायाप्रति, दो मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक वोट कार्ड, तीन आई कार्ड, 250 रुपये नकद और एक स्कार्पियों कार बरामद किया है।

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में विभिन्न परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले गिरोह व अपराधियों के सक्रिय होकर परीक्षाओं में सेंध लगााने की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिसकी तलाश में एसटीएफ लगी हुई थी। इसी दौरान एसटीएफ मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सन्तसार पब्लिक स्कूल भॉकरी खास जीटी रोड, थाना गभाना अलीगढ़ में प्रीती नामक परीक्षार्थी की स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट की परीक्षा में नकल कराई जा रही है। जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर परीक्षा केन्द्र के ऑवजर्वर प्रो. रिहान ए खान से  प्राप्त रोल नंबर व नाम की परीक्षार्थी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त परीक्षार्थी स्वंय के नाम से आवंटित सिस्टम के बजाय अन्य स्थान पर बैठी थी। इस पर प्रीति ने बताया कि सर मुझे जीतू उर्फ जितेन्द सिनसिनवार उर्फ ललित सिनसिनवार, कृष्णा कुमार व समय सिंह जो इस लैब में ड्यूटी पर उपस्थित है, ने इस सिस्टम पर बैठाया है। अन्य जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
 
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग व ललित सिनसिनवार चारों आपस में मिलकर स्क्रीन शेयर कर पेपर हल कराते है ललित उपरोक्त जो आपके आने से कुछ समय पहले ही परीक्षा केन्द्र से चला गया है, जो स्क्रीन शेयर करता था । जिसकी पूरी जानकारी ललित उपरोक्त को है व इस कार्य में जो भी पैसा हम लोगो को मिलता है हम आपस में मिलकर हिस्सा कर लेते हैं।
 
अधिक पूछताछ करने पर अभियुक्त कृष्ण कुमार ढागर पुत्र शेर सिंह निवासी भमरौला थाना गभाना अलीगढ़ ने बताया कि वह 15 वीं वाहिनी पीएसी में एच. कम्पनी में आरक्षी क पद पर कार्यरत हूं व वर्तमान पर अवकाश से गैरहाजिर चल रहा हूं। परीक्षार्थी प्रीती उपरोक्त को उसके नवजात बच्चे सहित परीक्षा केन्द्र से सिटी कोर्डिनेटर अंजू राठी व आॅवजर्वर प्रो. रिहान ए खान की अंडरटेकिंग में प्रीती को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों व अन्य के विरूद्व थाना गभाना अलीगढ़ पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ हरिशयनी एकादशी पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चातुर्मास व्रत का हुआ शुभारंभ
वाराणसी। आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी हरिशयनी एकादशी के पावन अवसर पर रविवार को धर्म नगरी काशी में श्रद्धालुओं ने पवित्र...
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार
करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली,पुत्र की मौत
झारखंड के सभी जिलों में नौ तक बारिश की संभावना
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्राजील, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे