गैंग बनाकर बंद घरों से चोरी करने वाले गिरफ्तार

पीजीआई थानाक्षेत्र में बंद घरों को इनके द्वारा बनाया जाता था निशाना

गैंग बनाकर बंद घरों से चोरी करने वाले गिरफ्तार

  • पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का जेवरात व नकदी किया बरामद

लखनऊ। राजधानी के थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जिनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद। पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा तालाबंद मकानों में रात के समय चोरी करना और चोरी के सामान को बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी बरामद किया है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि  मुखबिर सूचना मिली कि साहब आपके क्षेत्र में घर में चोरी करने वालो की जो फुटेज आपके द्वारा दिखायी गयी थी। उस हुलिया के मिलते जुलते तीन लड़के एक कार में शहीद पथ के किनारे खुले मैदान में कार के अन्दर बैठे हैं। इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी के नजदीक पहुंच कर गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर गाड़ी के अन्दर बैठे तीनों व्यक्तियों को बाहर निकलने पर नाम पता पूछा गया। इसमें से एक ने अपना नाम मोहम्मद फहीम हाशमी उर्फ गाजी, दूसरे अपना नाम दीपक शर्मा व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आमिर  बताया।

जिनको मुखबिर की सूचना पर चिरैयाबाग नहर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि इनके द्वारा गैंग बनाकर बंद घरों में चोरी करने का काम करते थे। इन्हें पकड़ने की लिए क्राइम ब्रांच की टीम और पीजीआई की पुलिस लगी थी। इसमें गैंग का सरगना गाजी है। जिसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। ये सभी जेल से छूटकर आने के बाद चार घटना कारित किया।

इसमें तीन घटना पीजीआई थानाक्षेत्र में औरएक मड़ियाव में किया। पकड़े गए अभियुक्त खासकर बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे। इनके कब्जे से 18 जोड़ी पायल, पांच अंगूठी, तीन चेन, दो जोड़ी कान का बाला, दो नथिया, एक जोड़ी कान का टप्स, एक माथ बेदी, एक सफेद मछली, एक बिछिया, एक कार व तीन हजार 150 रुपये नकद बरामद किया गया है। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट