फर्जी स्कूल पर खुद संचालक ने लगाया ताला, बीएसए ने दी थी चेताबनी
उत्तर प्रदेश। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा सत्र शुरू होते ही फर्जी स्कूल संचालकों को सचेत कर दिया था कि बिना मान्यता ओर मानकों के स्कूल का संचालन न किया जाए। इस चेताबनी के बाद भी शिक्षा माफियाओ ने बगैर मानकों ओर मान्यता के स्कूल खोल लिए और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में लग गए। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रक आइडे ही उमाशंकर पब्लिक स्कूल पर अपनी निगाहे टेडी की ओर उस स्कूल में ताला लगवा दिया।इस कार्रवाई से फर्जी स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा है। जनपद में आधा सैकड़ा से अधिक फर्जी स्कूल खुले है प्रशासनिक और शिक्षा विभाग की चेताबनी के बाद भी स्कूलों का संचालन हो रहा है जिसके चलते शिक्षा बिभाग के अधिकारियों पर फर्जी स्कूलों के संचालन पर संरक्षण के आरोप भी लग रहे है। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने उन आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी स्कूलों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। सबसे पहले बंबी रोड पर खुले उमाशंकर पब्लिक स्कूल को निशाना बनाया और संचालक से मान्यता संबंधी प्रपत्रो को पेश करने का आर्डर दिया गया। इससे स्कूल संचालक घबरा गया क्योंकि उस स्कूल की न ही मान्यता थी और न ही मानक पूरे थे। किसी बड़ी कार्रवाई से घबराए उमाशंकर पब्लिक स्कूल के संचालक ने नियमों और निर्देशों के आगे नतमस्तक होते हुए चल रहे फर्जी स्कूल पर ताला लगाया।
टिप्पणियां