मौरंग भरे ट्रक की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत, फंसकर 15 मीटर घिसटा

मौरंग भरे ट्रक की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत, फंसकर 15 मीटर घिसटा

बांदा। बाइक से घर जा रहे राजमिस्त्री की नरैनी कोतवाली के ग्राम नेढ़ुवा से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले बुधवार रात पीछे से आ रहे मौरंग भरे ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। बाइक उसकी ट्रक में फंसने से वह करीब 15 मीटर तक घिसटता चला गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि वह हेलमेट नहीं लगाए था। हादसे से परिजनों का होली पर्व फीका हो गया। नेढ़ुआ गांव निवासी लोकेश राजपूत का 30 वर्षीय पुत्र राजमिस्त्री बीरू अपनी बहन ललती की ससुराल तिंदवारा गांव में पड़ोसी का घर बना रहा था। जहां से रात में वह बाइक पर अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही गांव से डेढ़ किलोमीटर पहले पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मौरंग भरे ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में उसे टक्कर मार दी। बाद में वह काफी दूर तक उसे घसीटता ले गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व परिजन राजमिस्त्री को सीएचसी नरैनी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि ग्रामीणों ने मौरंग भरे ट्रक से हादसा होना बताया है। भूमिहीन होने से वह राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घर का कमाऊ पूत था। खास होली पर्व के मौके पर हादसा होने से पत्नी लालबाई समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीरू के डेढ़ वर्षीय एक बेटा युवराज है। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने गुरुवार को बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन का कोई नंबर नहीं देख पाया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब