फर्जी दरोगा बनकर युवती से ठगी करने वाला गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस की फर्जी आईडी कार्ड व अन्य सामाग्री किया बरामद
- चोरी के मामले में पहले भी जा चुका है जेल
लखनऊ। आजमगढ़ का एक शख्स दरोगा की वर्दी पहन घूमता था। खुद को दरोगा बता युवती से ठगी करने वाले अभियुक्त को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे पुलिस का आईडी कार्ड, कब्जे से वर्दी, टोकन, बिल्ला,फर्जी पहचान पत्र व अन्य सामाग्री बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा गया।
डीसीपी दक्षिणी ने घटना के खुलासे को लेकर बताया की पीड़िता शिमला देवी पुत्री सूरजलाल निवासी ग्राम बाकी नगर थाना रहीमाबाद द्वारा अवगत कराया की सत्यम तिवारी उर्फ अतुल सिंह पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी ग्राम खैरुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ व हाल पता एलडीए कालोनी सरोजनीनगर ने स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का दरोगा बताकर झांसा देते हुये नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़िता व उसके परिजनों से पैसे ले लिये।
पीड़िता को जानकारी हुई कि वह फर्जी दरोगा है तो पीड़िता द्वारा अपना दिया हुआ रुपया वापस मांगा तो आरोपी दरोगा की वर्दी पहनकर गाली गलौज करने व धमकी दी गयी। जिस पर पीड़िता थाना कृष्णानगर पुलिस टीम व साइबर सेल लखनऊ टीम द्वारा संयुक्त रुप से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यम तिवारी उर्फ अत्ल सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी के कब्जे से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी, फर्जी परिचय पत्र व अन्य सामग्री बरामद हुई है, सत्यम तिवारी से पूछताछ से प्रकाश में आया कि आरोपी फर्जी दरोगा के रुप में थाना हरैया जनपद बस्ती व थाना कोतवाली जनपद बरेली से जेल जा चुका है तथा थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ कमिश्रेट व थाना वाराणसी से घर में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद की वर्दी धारण कर लोगों में वर्दी का रौब दिखाकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने व नौकरी दिलाने व शादी करने के नाम पर लोगों से धन गाही का कार्य करता है। डीसीपी ने फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाले शातिर ठग को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें - युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
टिप्पणियां