ऑनलाइन मंगवाया सामान वापस करना पड़ा मंहगा, साइबर ठग ने उड़ाये 40 हजार

ऑनलाइन मंगवाया सामान वापस करना पड़ा मंहगा, साइबर ठग ने उड़ाये 40 हजार

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग साइबर ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने ऑनलाइन मंगवाए सामान को वापस कराने के लिए गूगल से कंपनी का टोल फ्री नंबर सर्च किया था। कॉल रिसीव करने वाले ने उन्हें झांसे में लेकर उनके खाते से 40 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हिमगिरी कालोनी निवासी सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त लिपिक श्यामलाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उन्होंने एक कंपनी से 240 रुपये का सामान ऑनलाइन मंगवाया था। उन्हें यह सामान पसंद नहीं आया। जिसके बाद वह सामान वापस कराना चाहते थे। इसलिए उन्होंने गूगल से कंपनी का टोल फ्री नंबर सर्च कर लिया। इसके बाद इस नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का सीनियर अधिकारी बताते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी रकम वापस उनके खाते में पहुंच जाएगी। इसके लिए उन्हें कुछ प्रक्रिया करनी होंगी। आरोपित ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया और उनके खाते की पूरी जानकारी लेते हुए तीन बार में 40 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बुधवार को बताया कि मामले में साइबर सेल की मदद से सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां