होली: अदब के शहर में दिखे गंगा-जमुनी तहजीब के रंग
ठाकुरगंज के नानकगंज इलाके में हिंदू-मुस्लिम ने पेश की एकता की मिसाल
- जुमे की नमाज़ से लौट रहे मुस्लिमों को हिन्दुओं ने दिया रास्ता, दिखा भाईचारा
- शहर के सभी इलाकों में चुस्त-दुरूस्त दिखी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की टीम
लखनऊ। इस बार कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते एक ओर जहां अबकी होली त्यौहार को लेकर जहां स्थानीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन काफी परेशान था, मगर इससे इतर इसे लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब ही कहेंगे कि क्या हिंदू और क्या मुसलमान दोनों समुदायों के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास, शांति व सौहार्द्र के माहौल में कहीं एकदूसरे को होली की बधाई दी तो कहीं रमज़ान की मुबारकबाद की।
इसी क्रम में चूंकि इस बार जिस दिन होली का पर्व रहा, उसी दिन रमज़ान माह के जुमे की नमाज़ भी थी जिसे लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर रही। लेकिन ठाकुरगंज क्षेत्र के नानकगंज इलाके में शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद कुछ ऐसा भाईचारे का अनोखा रंग दिखा जोकि पूरे प्रदेश के लिये मिसाल बन गया।
यहां पर कॉलोनी में पहले से होली खेल रहे होरियारों ने जब जुमे की नमाज़ पढ़कर लौट रहे मुस्लिमजनों को देखा तो उन्होंने तुरंत उन्हें जाने का रास्ता दिया और वहीं मुस्लिम भाईयों ने भी हिन्दुओं से हाथ मिलाकर उन्हें होली की बधाई दी।
इस एक दृश्य की सभी वर्ग के लोगों व प्रतिनिधियों ने खूब सराहना की। वहीं राजधानी लखनऊ में कुछेक छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो शांति का पर्व होली बहुत शांति, सौहार्द, उल्लास, उमंग और शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। यही नहीं होली के जुलूस में कहीं पर यह भी देखने को मिला कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर होली जुलुस का स्वागत किया।
टिप्पणियां