लोकबंधु अस्पताल के सामने से अस्थायी दुकानों को हटाया

नगर निगम टीम ने सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कराया रास्ता साफ

लोकबंधु अस्पताल के सामने से अस्थायी दुकानों को हटाया

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने लोकबंधु अस्पताल के सामने स्थित अस्थायी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया। यह कार्रवाई एलडीए की कानपुर रोड योजना के अंतर्गत लोकबंधु चौराहे के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्यों के तहत की गई।

महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार नगर निगम के जोन-8 के जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में दोपहर 12:00 बजे से कार्रवाई शुरू की,जिसमें पुलिस बल, महिला पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती भी की गई थी, ताकि कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। प्रशासन द्वारा पहले ही दुकानदारों को स्थानांतरण के लिए सूचना दी जा चुकी थी। कार्यवाही के दौरान जोन-8 के कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे, एई अवधेश सिंह समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

इस दौरान किसी भी प्रकार के विरोध या अशांति की स्थिति नहीं बनी। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह कदम क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने, सौंदर्यीकरण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और सार्वजनिक सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जानकारी के तहतचौराहे के पुनर्विकास और प्लेस मेकिंग कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के अंतर्गत चौराहे का रिडिजाइन, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
जोधपुर । केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री गजेन्द्र सिंह...
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का किया गया उद्घाटन
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर  स्थितियां सामान्य 
जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री
यमुनानगर को मिलकर बनाना होगा विकसित जिला: नवीन जिंदल
जाति जनगणना जननायक राहुल गांधी के संघर्षो की जीत- प्रवीण चन्द्र
पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वालों को मिले कठोर सजा : अभिषेक