लखनऊ विवि में अटल काव्योत्सव का सफल आयोजन
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मेधावी छात्र परिषद् द्वारा "अटल काव्योत्सव" का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विनय प्रकाश मिश्र ने किया, जबकि अध्यक्षता की डॉ. अखिलेश मिश्रा ने। काव्योत्सव में साहित्य प्रेमियों और छात्रों की भारी संख्या उपस्थित रही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से निमंत्रित कवि सरला आसमां, अभिश्रेष्ठ तिवारी, कुलदीप कलश, पल्लवी मिश्रा, उत्कर्ष उत्तम, और हर्षित सिंह ने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता। उनके शब्दों ने उपस्थित दर्शकों को गहरी सोच और प्रेरणा प्रदान की। कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से काव्य की सुंदरता और समाज की संवेदनाओं को बेहतरीन तरीके से दर्शाया।
कार्यक्रम में मेधावी छात्र परिषद की अध्यक्ष अनुष्का श्रीवास्तव और उनके साथियों की सक्रिय उपस्थिति रही। इसके अलावा, डीएसडब्ल्यू डॉ. वी.के. शर्मा सर और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शांभवी मिश्रा भी इस आयोजन में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया।
इस कार्यक्रम ने साहित्य और कविता के प्रति छात्रों की रुचि को और भी प्रोत्साहित किया। मेधावी छात्र परिषद् ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में एक साहित्यिक माहौल का सृजन किया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
टिप्पणियां