लविवि में खेलोत्सव कार्यक्रम 2.0 का आरंभ
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में एक सप्ताह तक चलने वाले खेलोत्सव कार्यक्रम 2.0 का आरंभ हुआ। निदेशक डॉ. आरके सिंह, विधि संकायाध्यक्ष प्रो. बीडी सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधि संकायाध्यक्ष ने कहा कि खेलो में नियम, रीति रिवाज और प्रतिस्पर्धा शामिल होती है। यह आम तौर पर शारीरिक रूप से सक्रिय गतिविधियों को शामिल करता है।
खेल आपसी सामंजस्य, सहयोग व सौहार्द का प्रतीक होता है। बता दें कि इस खेलोत्सव में क्रिकेट, बैडमिंटन जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, डिस्क थ्रो समेत लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा इंडोर व आउटडोर खेलों का आयोजन होगा। जिसमें लखनऊ के एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रो. आनन्द विश्वकर्मा, जिला संयोजक अमन सिंह चंदेल, डॉ. निधि सिंह, डॉ. दीपक गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक आकाश मिश्रा, महानगर सह मंत्री अश्मित गुप्ता, इकाई अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी, इकाई मन्त्री विवेक सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां