फाइलेरिया मुक्त होंगे छह जिले

10 फरवरी से 17 जिलों में चलेगा एमडीए राउन्ड

फाइलेरिया मुक्त होंगे छह जिले

लखनऊ। प्रदेश के छह जिलों को ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फाइलेरिया मुक्त घोषित किया जायेगा। इसकी तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है।  यूपी के छह जिला फाइलेरिया मुक्ति की राह पर अग्रसर हो गये है। जिसमें अंबेडकरनगर, जालौन, मऊ, भदोही, चित्रकूट और महोबा। इन जनपदों में बीते वर्ष फरवरी में सर्वजन दवा सेवा राउन्ड के बाद नाइट ब्लड सर्वे हुआ था।

इसी रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने इस बार के एमडीए राउन्ड में इन जिलों को बाहर कर दिया है। बुधवार को डॉ. रमेश सिंह ठाकुर संयुक्त निदेशक फाइलेरिया ने बताया कि फाइलेरिया मुक्ति के लिए 10 फरवरी से 17 जिलों में अभियान चलेगा।

उन्होंने कहा कि टास सर्वे के आधार पर इन जिलों में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर पूरी तरह फाइलेरिया मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। इस बार कुल 17 जनपदों में कुल 10 जिलों में  ट्रिपल ड्रग और 7 जिले में डबल ड्रग का सेवन कराएंगे। संयुक्त निदेशक, फाइलेरिया ने बताया कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए राउन्ड की तैयारियां चल रही हैं। स्वास्थ्य टीम और फ्रंट लाइन कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत यह टीम घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएगी।

 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News