मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी द्वारा आत्म रक्षार्त शिविर का हुआ आयोजन

मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी द्वारा आत्म रक्षार्त शिविर का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। महिला और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाये मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी परिसर में शहर क्षेत्र की मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी कल्पना राजौरिया द्वारा आत्मरक्षा ​शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के कुछ गुर सिखाए गये, वहीं छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धित जानकारियां देकर जागरुक किया गया।

 उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान की मीना मंच की प्रशिक्षित छात्राओं रहनुमा, ​अल्फी, इकरा और आलिया ने प्राइमरी स्कूल की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। मीना मंच ने छात्राओं को पंचिंग, संकटकाल में बचाव, हाथ छुड़ाने और जवाबी हमले आदि का सही तरीका बताया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने छात्राओं के समक्ष यह करके भी दिखाया कि हमले के दौरान उन्हें कब और कैसे अपने हाथ, पैर का प्रयोग करना है।

छात्राओं के बीच से आये सवाल कि पीछे से होने वाले हमले व बाल पकड़े जाने की स्थिति में क्या करना चाहिए, उसके जवाब में कल्पना राजौरिया ने बताया कि इस स्थिति में पहले बैठ जाना चाहिए। इसके बाद हमलावर रुख अपनाते हुए बताई गई टिप्स का प्रयोग कर जवाब देना चाहिए। 
शहरी क्षेत्र की मिशन शक्ति की  नोडल अ​धिकारी कल्पना राजौरिया ने कहा ने कहा कि अंजान लोगों से सावधान रहना चाहिए और अपरिचितों से परिजनों से छिपकर  मित्रता नहीं करनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी या सोशल मीडिया से परेशान करने पर या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकती हैं।

प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनायी गई है, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। अतः निःसंकोच शिकायत की जा सकती है ।  मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में शिक्षिका अर्शी अंजुम, शालिनी सती, कविता आदि उपस्थित रहीं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब