72 घंटे में एयरपोर्ट के अंदर बैठे-बैठे दूसरे यात्री की मौत!

दिल्ली से आई थी फ्लाइट सुबह आठ बजे की रही घटना

72 घंटे में एयरपोर्ट के अंदर बैठे-बैठे दूसरे यात्री की मौत!

  • बीते 19 मार्च को चेक इन के दौरान महिला की गई थी जान

लखनऊ। राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक यात्री की मौत हो गई। यात्री ने फ्लाइट के अंदर बैठे-बैठे दम तोड़ दिया। यात्रियों के मुताबिक युवक ने पहले पानी पिया फिर अचानक सीट पर बैठे-बैठे अचेत होने लगा। लैंडिंग के बाद सारे यात्री उतर गए, लेकिन वह बैठा ही रहा। इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने फौरन मेडिकल टीम को बुलाया, लेकिन तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक घटना एयर इंडिया की फ्लाइट अक-4825 की है। दिल्ली से आने वाली ये फ्लाइट सुबह 8.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई। मृतक आसिफ अंसारी दौला बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे। 

घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों का कहना है कि यदि क्रू मेंबर्स ने समय रहते ध्यान दिया होता तो आसिफ की जान बचाई जा सकती थी। एयरपोर्ट प्रशासन की मेडिकल टीम को आने में भी काफी वक्त लगा। कई यात्रियों ने आसिफ के मुंह पर पानी भी छिड़का, लेकिन होश नहीं आया। फ्लाइट के अंदर भी फर्स्ट ऐड किट और मेडिकल सपोर्ट नहीं मिल सका। इससे साथी यात्री काफी खफा थे। लखनऊ एयरपोर्ट पर 72 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 19 मार्च को एक महिला यात्री की चेक इन के दौरान मौत हो गई थी। महिला बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के लिए चेक-इन कर रही थीं, तभी अचानक गिर पड़ीं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कर्नाटक निवासी महिला यात्री मंगलम्मा (72) बीते मंगलवार शाम चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची थीं। शाम 7:50 बजे इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6354 से यात्रा करनी थी। इसी बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गईं। जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने मेडिकल टीम बुलाकर जांच कराई। एंबुलेंस से तत्काल उन्हें लोकबन्धु अस्पताल पहुंचवाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस टीम एयरपोर्ट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से महिला यात्री की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र