मनोरोग से बचाव के लिए नियमित करें ध्यान व योगाभ्यास: एडीजे
बदायूं। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नवजीवन वृद्धाश्रम, कछला में वृद्धजनों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निदान हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायूं से सामंजस्य स्थापित कर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं शिव कुमारी, द्वारा परम्परागत तरीके से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नोडल अधिकारी, एन. सीडी डा. सनोज मिश्रा, द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस ओरल हेल्थ डे के अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को समस्त प्रकार के सूक्ष्म शारीरिक रोगों के लक्षण व उसके निदान के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया एवं डीसीटीएम. अरविन्द कुमार राना, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उझानी, जनपद बदायूं, डा. राजकुमार, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी की टीम एवं पैरामेडिकल स्टॉफ आदि द्वारा नवजीवन वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों का दन्त रोग, गला रोग, मनोरोग आदि का ओरल चिकित्सीय परीक्षण किया गया, परीक्षणोपरान्त विभिन्न विभिन्न रोगों से सम्बन्धित लाभार्थियों को दवाईयां वितरण की गयी एवं उचित परामर्श देकर जागरूक किया गया।
अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिव कुमारी द्वारा बताया गया कि शिविर में समस्त प्रकार के रोगों से सम्बन्धित चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नवजीवन वृद्धाश्रम में से ही कुछ वृद्धजनों द्वारा भजन कीर्तन का भी मन्चन किया गया। शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थ अधिवक्ता जगपाल सिंह, द्वारा न्यायालय एसीजे, एफटीसी, सीएडब्लू, बदायूं से प्राप्त पत्रावली के अनुसार रेखा बनाम विपिन आदि के मध्य मतभेदों को सात सिटिंग में अपने अथक प्रयासों से 20 मार्च को सुलह कराकर एक परिवार बनाने में सफलता हासिल की गई।
शिव कुमारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा रेखा बनाम विपिन आदि को बधाई देकर आगे से दोनों को एक साथ रहने एवं एक-दूसरे की छोटी छोटी गल्तियों को माफ करने एवं गल्तियों से सीखने की सलाह दी और कहा कि यह समाज की प्रथम कड़ी है, यदि यह मजबूत रहेगी तो समाज मजबूत होगा। वृद्धजनों को फल व छड़ी आदि वितरित किये गये साथ ही चिकित्सा शिविर में उपस्थित डाक्टरों से सभी ने अपनी शारीरिक समस्याओं का उपचार प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चन्द्रपाल सिंह कश्यप व नवजीवन वृद्धाश्रम, कछला, जनपद बदायूं के संचालक, जगदीश माथुर, संचालिका, नमिता, आश्रम प्रबन्धक, प्रदीप गुप्ता व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं उक्त कार्यक्रम का संचालन, परामर्शदाता, जिला पुरुष चिकित्सालय बदायूं, मोहम्मद इलियास द्वारा किया गया।
टिप्पणियां