सरकार के दोहरे चरित्र को ले कांग्रेसियों ने डीएम को महामहिम राज्यपाल के लिए सौंपा ज्ञापन : लोकेश चौधरी
जहां डबल इंजन सरकार वहां गैस सिलेंडर मंहगा, और जहां चुनाव वहां पर 450 रू0 का जनता को देने का लाॅलीपाप
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद। जहाँ पर डबल इंजन की सरकार है वहां गैस सिलेंडर मंहगा, और जहां नहीं है वहां सरकार बनाने को लेकर जनता के वोट को पाने के लिये जनता को भ्रमित कर 450 रूपये का सिलेंडर देने का लाॅलीपाप, वाह री सरकार तेरे खेल निराले और यहां तो आमजन के खाने के पड़ गए लाले, बताते चलें कि आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेत्रत्व में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को डीएम गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कांग्रेसियों ने सरकार की असफलताओं को गिनाया। ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश, राजभवन, लखनऊ के लिए डीएम गाजियाबाद को अवगत कराया गया है कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में सम्पन्न हुये राजस्थान एवं मछत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनावों में अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुये राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में क्रमशः 450 एवं 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया है। कांग्रेसियों में इस बात का रोष है कि जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहाँ पर घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी बढ़े हुये दामों पर मिल रहे हैं। जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुये भी आमजन को मंहगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। जहाँ चुनाव है यहाँ इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा और जहाँ इनकी सरकार है वहां मंहगे दामों में गैस सिलेंडर मिलना, क्या इस बात से इनके दोहरे चरित्र को उजागर नहीं करता है इस बात पर विषेश ध्यान देने की आवश्यकता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा रु.450/- में सिलेंडर देने का वायदा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रू.450/- में प्रति गैस सिलेंडर देने के लिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसीजन उपस्थिति रहे।
टिप्पणियां