स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 15 मार्च को रायबरेली पहुंचेगी रथ यात्रा

पूरी निष्ठा और जोश के साथ यात्रा को सफल बनाएं कार्यकर्ता- उत्कृष्ट मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 15 मार्च को रायबरेली पहुंचेगी रथ यात्रा

काशीराम की जयंती पर संविधान सम्मान जनहित यात्रा लखनऊ से हो रही है प्रारंभ

bc667865-a0a5-4ec8-a48f-c28ca17c0ff40dc70ce2-141b-426a-b37c-24fc597461e3

 

रायबरेली। अपनी जनता पार्टी को सशक्त बनाने व रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर रविवार को ऊंचाहार स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में आगामी 15 मार्च को काशीराम की जयंती पर संविधान सम्मान जनहित यात्रा पार्टी लखनऊ से प्रारंभ हो रही है जिसे सफल बनाने पर मंथन हुआ।

 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रत्याशी 183 विधानसभा ऊंचाहार, उत्कृष्ट मौर्य   f5d92568-ad53-4722-84cc-ea1f22a28f39अशोक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और जोश के साथ यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने इस यात्रा को संगठन की मजबूती और नए आयाम देने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। पूर्व ब्लाक प्रमुख शिया राम पाल ने बताया कि बैठक में विधानसभा अध्यक्षों, विभिन्न विंगों के पदाधिकारियों और समर्थकों ने भाग लिया जिस पर आगामी कार्यक्रमों और संगठन की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही, लोगों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिससे पार्टी को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। बैठक में बताया गया कि पहले चरण का दौरा 15 मार्च को लखनऊ से प्रारंभ होकर रायबरेली होते हुए अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और मिर्जापुर होते हुए पुनः 19 को मार्च को ऊंचाहार पहुंचेगी जहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। बैठक मे प्रदेश सचिव व मंडल प्रभारी घुन्नी मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, प्रेमचन्द्र मौर्य, राजेश यदुवंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अजय लक्ष्मी गौतम, सलोन विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य, सरेनी विधानसभा अध्यक्ष सुमित कुमार, ऊंचाहार विधानसभा मथुरा पासवान, शुशील मौर्य, राज कुमार मौर्य, राम मिलन मौर्य, दिलीप मौर्य, आर बी मौर्य टिंकू आदि महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

 
युवा कार्यकर्ताओं को  सौंपी गईं नईजिम्मेदारी 
 
 
ऊंचाहार विधान सभा में अपनी जनता पार्टी की बैठक में पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई इसी दौरान कई युवा कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इसी क्रम में सुनील मौर्य को जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, धर्मेन्द्र यादव को जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, सचिन गुप्ता को जिला सचिव,आर बी मौर्य टिंकू को जिला महासचिव युवा मोर्चा, राम लोधी को विधान सभा सचिव ऊंचाहार, संदीप कुमार मौर्य को जिला सचिव युवा मोर्चा, अजय कुमार पासी को ऊंचाहार विधान सभा सचिव, अनूप कुमार मौर्य को जिला प्रभारी युवा मोर्चा नियुक्त किया गया।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब