स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में 15 मार्च को रायबरेली पहुंचेगी रथ यात्रा
पूरी निष्ठा और जोश के साथ यात्रा को सफल बनाएं कार्यकर्ता- उत्कृष्ट मौर्य
काशीराम की जयंती पर संविधान सम्मान जनहित यात्रा लखनऊ से हो रही है प्रारंभ
रायबरेली। अपनी जनता पार्टी को सशक्त बनाने व रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर रविवार को ऊंचाहार स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में आगामी 15 मार्च को काशीराम की जयंती पर संविधान सम्मान जनहित यात्रा पार्टी लखनऊ से प्रारंभ हो रही है जिसे सफल बनाने पर मंथन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रत्याशी 183 विधानसभा ऊंचाहार, उत्कृष्ट मौर्य अशोक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और जोश के साथ यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने इस यात्रा को संगठन की मजबूती और नए आयाम देने का महत्वपूर्ण अवसर बताया। पूर्व ब्लाक प्रमुख शिया राम पाल ने बताया कि बैठक में विधानसभा अध्यक्षों, विभिन्न विंगों के पदाधिकारियों और समर्थकों ने भाग लिया जिस पर आगामी कार्यक्रमों और संगठन की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही, लोगों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिससे पार्टी को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। बैठक में बताया गया कि पहले चरण का दौरा 15 मार्च को लखनऊ से प्रारंभ होकर रायबरेली होते हुए अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और मिर्जापुर होते हुए पुनः 19 को मार्च को ऊंचाहार पहुंचेगी जहां यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। बैठक मे प्रदेश सचिव व मंडल प्रभारी घुन्नी मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, प्रेमचन्द्र मौर्य, राजेश यदुवंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अजय लक्ष्मी गौतम, सलोन विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य, सरेनी विधानसभा अध्यक्ष सुमित कुमार, ऊंचाहार विधानसभा मथुरा पासवान, शुशील मौर्य, राज कुमार मौर्य, राम मिलन मौर्य, दिलीप मौर्य, आर बी मौर्य टिंकू आदि महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
टिप्पणियां