राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेला का हुआ समाापन
अतर्रा/बांदा। राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेला के समापन पर बुंदेलखंडी कलाकारों ने जहां गीत संगीत व भक्ति गीतों के माध्यम से भक्ति की बयार बहाई वही मानस के मर्मज्ञ विद्वानों ने रामचरितमानस से जुड़े विभिन्न प्रसंग की चर्चा कर कहा कि रामचरितमानस मानव की जीवन की आधारशिला है।
ग्राम खेरिया में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेला के समापन दिवस पर बुंदेलखंडी कलाकारों ने जहां बुंदेलखंडी गीत संगीत व नाटक प्रस्तुत कर अपनी अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति रहे प्रोफेसर श्याम बिहारी पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की दशा और दिशा बदलती है समाज का वातावरण रामचरितमानस के माध्यम से शुद्ध होता है वह मानव के चरित्र का निर्माण होता है कार्यक्रम में अमर सिंह पटेल ने रावण हनुमान संवाद पर केंद्रित गीत को सुना कर लोगों को मन मुक्त कर दिया ।
छत्तीसगढ़ से आए डॉक्टर ललित सिंह ठाकुर के निर्देशन में हुए शबरी के राम नाटक का कलाकारों ने मंचन किया पूर्व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर पांडे के स्वागत में लल्लूराम शुक्ला नहीं राम वंदना और बसंत राज प्रस्तुत किया अवधेश द्विवेदी ने हनुमान जी की स्तुति प्रस्तुत की रघुवीर यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया मधु अग्रवाल अंजना वर्मा दुष्यंत तिवारी ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहन अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई द्वारा लिखित सम्मान पत्र प्रोफेसर पांडे को भेंट किया गया ।
इस अवसर पर मानस प्रसंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किया गया इस दौरान मानसिंह पटेल भाजपा नेता अमर सिंह राठौड़ अमर सिंह सपा नेता बृजभूषण यादव अशोक पांडे गिरजाशरण तिवारी विवेक बिंदु तिवारी पकजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विमल कांत तिवारी ने किया।
टिप्पणियां