रेलवे चलायेगा चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन

रेलवे चलायेगा चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। चेन्नई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-05013 गोरखपुर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल गोरखपुर से 26 जनवरी को एवं 05011 गोमतीनगर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल गोमतीनगर से 24 जनवरी, दिन बुधवार को एकल यात्रा के लिये चलायी जायेगी। ट्रेन नम्बर-05013 गोरखपुर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल एकल यात्रा के लिए 26 जनवरी, को गोरखपुर से पूर्वान्ह 11:15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद , बस्ती, गोण्डा, बादशाहनगर अपरान्ह 3:30 बजे, ऐशबाग शाम 4:20 बजे, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) दूसरे दिन बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, वरंगल, विजयवाड़ा एवं तीसरे दिन गुडूर से  तड़के 4 बजे छूटकर पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी।
 
 वहीं 05011 गोमतीनगर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल 24 जनवरी को गोमतीनगर से अपरान्ह 3:30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग 4:20 बजे, कानपुर सेंट्रल , वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) दूसरे दिन बीना , भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, वरंगल, विजयवाड़ा एवं तीसरे दिन गुडूर से छूटकर पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
 
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत तीन और ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। जिसमें गोरखपुर से 23 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते, उदयपुर सिटी से 22 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते तथा अमृतसर से 22 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात