रेलवे चलायेगा चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन
By Harshit
On
लखनऊ। चेन्नई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-05013 गोरखपुर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल गोरखपुर से 26 जनवरी को एवं 05011 गोमतीनगर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल गोमतीनगर से 24 जनवरी, दिन बुधवार को एकल यात्रा के लिये चलायी जायेगी। ट्रेन नम्बर-05013 गोरखपुर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल एकल यात्रा के लिए 26 जनवरी, को गोरखपुर से पूर्वान्ह 11:15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद , बस्ती, गोण्डा, बादशाहनगर अपरान्ह 3:30 बजे, ऐशबाग शाम 4:20 बजे, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) दूसरे दिन बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, वरंगल, विजयवाड़ा एवं तीसरे दिन गुडूर से तड़के 4 बजे छूटकर पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी।
वहीं 05011 गोमतीनगर-पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) स्पेशल 24 जनवरी को गोमतीनगर से अपरान्ह 3:30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग 4:20 बजे, कानपुर सेंट्रल , वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) दूसरे दिन बीना , भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, वरंगल, विजयवाड़ा एवं तीसरे दिन गुडूर से छूटकर पुरट्चि तलैवर डॉ0 एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत तीन और ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। जिसमें गोरखपुर से 23 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते, उदयपुर सिटी से 22 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते तथा अमृतसर से 22 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां