गंगा समग्र की प्रेस कांफ्रेंस में अवैध खनन और जिम्मेदार अधिकारियों पर उठे सवाल
बांदा। जनपद में चल रहा अवैध खनन का खेल जोरो पर है। जहां एक तरफ नदियों की हालत खराब हो रही है वहीं अवैध मोरम खनन से सड़क मार्ग की भी धज्जियां उड़ रही हैं। इन सब मामलों के अंतर्गत गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक बांदा, महेश प्रजापति ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में बालू के अवैध खनन का मामला जोरो पर है तथा इससे केन नदी का अस्तित्व भी खतरे में पड़ता दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जलीय जीवों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है साथ ही नदी के अस्तित्व को भी खतरा है। दूसरी तरफ अवैध बालू के ट्रक सड़कों पर फर्राटा मारकर दौड़ रहे हैं जिससे सड़कों की भी दुर्दशा हो रही है साथ ही ग्रामीण लोग भी इसके खिलाफ आवाज उठाते है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इस दौरान बांदा जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत और सांठ गांठ की बात भी कही गई जोकि अवैध खनन को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने के बजाय उस पर अपना सहयोग देते हैं और बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
गंगा समग्र कानपुर प्रांत बांदा इकाई के जिला संयोजक महेश प्रजापति का कहना है कि अब और हम नदियों की बदतर स्थिति को नहीं देख सकते इसलिए अब हम इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे साथ ही अगर आवश्यकता पड़ी तो यू०पी० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक बात पहुंचाई जाएगी।
जिससे जिले के जिम्मेदारों को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो जाएगा। इस दौरान जिला संयोजक महेश प्रजापति ने कहा कि इस मामले को लेकर गौवंश भी भारी दिक्कतों का सामना कर रहा है, आए दिन जानवर पानी की तलाश में तालाबों, नहरों के पास जाते हैं जहां पर दलदल की स्थिति होने पर पानी के दलदल में डूबकर मर जाते हैं। इसलिए जिला प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है और नदियों, तालाबों, नहरों में भी सुचारू रूप से पानी भरा होना चाहिए जिससे गौवंश पानी की अभाव में दम न तोड़े।
टिप्पणियां