यात्रियों को नि:शुल्क जल उपलब्ध कराया
स्टेशनों पर यात्रियों को स्काउट एवं गाइड्स के वॉलिंटियर्स ने पिलाया पानी
By Harshit
On
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन व जिला आयुक्त/स्काउट सुमित वत्स व जिला आयुक्त/गाइड डॉ0 दीक्षा चौधरी के निर्देशन में मंडल के ऐशबाग एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर जल सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा स्टेशनों पर गुजरने वाली ट्रेनों पर यात्रियों को नि:शुल्क जल उपलब्ध कराया गया।
ट्रेन के आते ही स्काउट एवं गाइड्स के वॉलिंटियर्स ट्राली के माध्यम से यात्रियों को जल उपलब्ध कराते हैं। भीषण गर्मी में रेल यात्रा के दौरान सामान्य एवं अन्य कोच में यात्रियों को सबसे ज्यादा ठंडे पानी की जरूरत होती है। गर्मी के दिनों में यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है।
स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा निरंतर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर सौरभ, आयुष कुमार, मोहम्मद आसिफ,अमित कुमार यादव,शुभम वर्मा, मनीष दुबे, दिलीप यादव, मनीष कुमार पांडे,लक्ष्मी यादव,प्रियंका महाराज, सुभद्रा चौरसिया, एसएमएस आजमी आदि स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर यात्रियों को नि:शुल्क ठंडा जल उपलब्ध कराया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 08:14:33
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
टिप्पणियां