प्रथम चरण परीक्षा की तैयारियां पूरी
By Harshit
On
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के रेगुलर और कैरीओवर के प्रथम चरण की परीक्षाएं 8 जून से 15 जुलाई के बीच प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है। इस बार परीक्षा में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रदेश में परीक्षा के लिए 42 जिलों में 126 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में सम सेमेस्टर परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होंगी। परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए हर केन्द्र पर दो-दो आब्जर्वर की तैनाती की गयी है। जांच के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को गेट से अंदर जाने दिया जाएगा। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए हर केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा हर केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 18:03:20
सरायकेला । जिले के चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर वर्षों तक...
टिप्पणियां