शाइन सिटी इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर को पुलिस ने दबोचा

लोगों से करोड़ों की ठगी करने के बाद हो गया था फरार

शाइन सिटी इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर को पुलिस ने दबोचा

  • पचास हजार का था इनामी
  • कम समय में धन को दोगुना करना का देता था लालच
लखनऊ। किस्तों पर प्लाट देने की स्कीम बता कर लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोपी शाइन सिटी इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर को अलीगंज पुलिस ने सोमवार को रविंद्र गार्डन से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी फैजाबाद का पूरा कलंदर निवासी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय है। यह जनता का एक हजार पच्चीस करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था।  
 
डीसीपी ने बताया की वर्ष 2013 में स्थापित शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जिसका प्रधान कार्यालय आर स्क्वायर विपुलखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में स्थित रहा है।  उक्त कम्पनी ने लोगों से कम एवं लोक लुभावने दामों एवं किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराने का वादाकर लोगों से पैसा इकट्ठा करना शुरू किया। कम्पनी ने अपने कार्यालय उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर इत्यादि जगहों पर खोलकर अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर लोगों से बहुत अधिक धन जमा कराया। कम्पनी के सीएमडी राशिद नसीम व आसिद नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी जेटीबी नगर करेली जनपद प्रयागराज मुल पता ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज थे।
 
लोगों को छलने व ठगने के लिए साइन सिटी कम्पनी ने इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सहयोग में अन्य तमाम कम्पनियों के रूप में शाइन सिटी प्रोपटीज प्राइवेट लिमिटेड, साइन सिटी इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, गाइन सिटी कोलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड शाइन सिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड आादि लगभग 32 से 33 कम्पनियां आरओसी कानपुर में दर्ज करायी तथा जमीन बिक्री के साथ साथ इन लोगों ने रेक्रिन डिपाजिट सम्बन्धी योजनाएं जिसमें कम समय में धन दोगुना तिगुना करने का लालच भी लोगों को दिया। साथ ही इन लोगों ने आधे दामों पर लग्जरी गाड़ियां देने सम्बन्धी हाट एण्ड डील योजना भी बाजार में प्रस्तुत किया।
 
साथ साथ ही कम दामों में बहुमूल्य जेबरात, गीट ज्वैलरी प्लान बिट क्वाइन योजना भी इन लोगों ने बाजार में लांच किया तथा जनता की कमाई का एक हजार पच्चीस करोड़ रुपया से भी अधिक रूपया लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में  करीब 550 मुकदमे इस कम्पनी के खिलाफ दर्ज है तथा इससे पूर्व लगभग 62 से अधिक आरोपी जेल जा चुके है। इनकी दर्जनों लग्जरी गाड़ियां जिनमें जैगुआर, बीएमडब्लू,फारचूनर, इनोवा, क्रिस्टा आदि भी जब्त हैं। कम्पनी का एक सीएमडी राशिद नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी जीवीटी नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता भूपतपुर थाना उतरांव प्रयागराज छोड़कर फरार है। इस पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है।
 
पीड़िता की शिकायत पर 2 जनवरी 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्य मुकदमों से सम्बन्धित वाछित/ फरार इनामिया आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय पुत्र  अशोक कुमार उपाध्याय निए ग्राम सथरी पोस्ट रानी बाजार थाना पुरा कल्नन्दर जनपद फैजाबाद हाल पता अलीगंज पचास हजार का इनाम रखा गया था जो फरार चल रहा था। आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय को अपराध शाखा लखनऊ व थाना अलीगंज पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रविन्द्र गार्डन के पास से  गिरफ्तार किया गया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सोनीपत: भारी बारिश से फसलों को खतरा, किसानों के लिए सलाह सोनीपत: भारी बारिश से फसलों को खतरा, किसानों के लिए सलाह
सोनीपत। उपायुक्त सुशीलसारवान ने बताया कि भारत मौसम विभाग ने इस संबंध में किसानों के लिए विशेष एडवाइजरीजारी की है,...
सोनीपत: भाजपा मीडिया प्रमुख बने डॉ. राममेहर राठी ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया
पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में उमड़े श्रद्धालु
फतेहाबाद : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी का आरोपी गुरूग्राम से गिरफ्तार
अभाविप ने कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में नए सत्र में छात्रों के प्रवेश पर रोक, हाइकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा बच्चों का क्या है दोष