साइंटिफिक मॉडल देखकर अभिभावक हुए भाव विभोर
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने किया प्रतिभाग
On
देवरिया। जनपद के कन्हौली स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इस आयोजन में कक्षा एलकेजी से कक्षा सातवीं तक के छात्र एवं छात्राएँ भाग लीं और लोगों का मन मोह लिया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कहा कि हमे हमेशा समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए ।इससे हमे आगे बढ़ने में मदद मिलती है। नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने बच्चों की प्रदर्शनी देख उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. मधु सिंह और विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
कक्षा एलकेजी के बच्चों ने ट्राफिक लाइट, फेस्टिवल ऑफ इंडिया, नेशनल सिम्बल ऑफ इंडिया, सेन्स ऑर्गन तथा यूकेजी के बच्चों ने सेव एनवायरनमेंट, कम्यूनिटी हेल्पर कक्षा एक के छात्रों ने सोर्स ऑफ वाटर, पार्ट्स ऑफ प्लांट, कक्षा दो के बच्चों ने ट्रांसपोर्ट, लाइफ साइकिल ऑफ हेन, कक्षा तीन के छात्रों ने वाटर साइकिल,सोलर सिस्टम, कक्षा चार के बच्चों ने डे एंड नाइट् यूरीनरी सिस्टम, कक्षा पांच के बच्चों ने एग्रीकल्चर माडल, फूड चैन मॉडल पेश किया। कक्षा छ:के बच्चों ने मोशन, पर्यावरणीय परिवर्तन, कक्षा सातवीं के बच्चों ने प्रकाश का परावर्तन, वालकोनी इरप्शन जैसे माडलों की प्रस्तुति दी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां